डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुसीबत

Last Updated 03 Apr 2023 08:00:35 AM IST

जैसी कि आशंका थी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुरे फंस गए हैं। ट्रंप पर मंगलवार से आपराधिक अभियोग की प्रक्रिया शुरू होगी।


ट्रंप की मुसीबत

उन पर 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान यौन संबंधों पर चुप रहने के लिए एक पोर्न स्टार को धन देने का आरोप है। मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दे दी है। उनके खिलाफ व्यावसायिक धोखाधड़ी से संबंधित 30 से अधिक अन्य मामले भी हैं। ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे। इस घटनाक्रम से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को जोरदार झटका लगेगा।

ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने इस अभियोग को राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप का प्रयास कहा है। ट्रंप का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को सजा देने के लिए न्यायिक प्रणाली का हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस मामले से अन्य मामलों की तरह निपटा जाएगा। ट्रंप को जेल में डाला जाता है तो जटिलताएं पैदा होंगी। संभावना कम ही है कि मुकदमा लंबित रहने के दौरान उन्हें जेल में डाला जाएगा।

और अगर वह दोषी साबित भी हो जाते हैं तब भी उन्हें जेल में बंद किए जाने की संभावना बहुत कम है। लाखों अमेरिकी, जो ट्रंप के समर्थक हैं या उनसे नफरत करते हैं, ट्रंप, अपने समर्थकों और संभावित मतदाताओं के बीच सहानुभूति बटोरने के लिए अपनी गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण को सार्वजनिक तमाशे के रूप में बदलना चाहते हैं, उन्होंने अपने सलाहकारों से कहा है कि जब वह अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं तो उन्हें हथकड़ी लगानी चाहिए।

ट्रंप का मानना है कि अगर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्टहाउस जाना है, तो उनके फिंगरप्रिंट होंगे और पुलिस रिकॉर्ड के लिए एक मगशॉट लिया जाएगा, उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि ट्रंप सब कुछ तमाशे में बदल सकते हैं। हथकड़ी लगाने के लिए ट्रंप की जिद के पीछे यह तर्क है कि इससे उनके 2024 के राष्ट्रपति अभियान के लिए उसका आधार मजबूत होगा। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, और हर किसी को अपने को निदरेष साबित करने का अधिकार है। उम्मीद है कि ट्रंप शांतिपूर्वक व्यवस्था का सम्मान करेंगे और ज्यादा तमाशा खड़ा नहीं करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment