IPL 2025 : GT के साथ सिराज की दमदार शुरुआत, दो 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले बने IPL 2025 के पहले खिलाड़ी

Last Updated 07 Apr 2025 09:31:52 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 7 विकेट से हरा दिया। मोहम्मद सिराज एक बार फिर जीटी के लिए शानदार साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।


इससे पहले मैच में भी सिराज ने दमदार गेंदबाजी की थी। अपने इस प्रदर्शन के साथ सिराज आईपीएल 2025 के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है। खास बात यह है कि जीटी के लिए सिराज का यह केवल चौथा ही मैच था और वह दो बार अवार्ड जीत चुके हैं। सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए लंबे समय तक प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 87 मैचों में शिरकत की है, लेकिन सिर्फ तीन बार ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किया था।

अब जीटी के साथ सिराज एक नई और बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया था। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में सिराज को अभी लंबी रेस तय करनी बाकी है। क्योंकि, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 25 बार यह खिताब अपने नाम किया है। क्रिस गेल ने 22 बार ऐसा किया है। रोहित शर्मा ने 19 और विराट कोहली ने 18 बार ये अवार्ड जीता है। ये सभी खिलाड़ी बल्लेबाज हैं।

आईपीएल आमतौर पर बल्लेबाजों का ही खेल रहा है, लेकिन इस बार जीटी के लिए गेंदबाज छाए हुए हैं। सिराज ने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है और एक बार प्रसिद्ध कृष्णा भी यह अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। कृष्णा भी सिराज की तरह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

सिराज ने आईपीएल 2025 में चार मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं और सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। नया सीजन सिराज के लिए निश्चित तौर पर बढ़िया रहा है। उन्होंने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में केवल 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इससे पहले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment