Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वरुण न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा

Last Updated 08 Mar 2025 08:04:06 AM IST

Champions Trophy Final 2025: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) सबसे बड़ा खतरा होंगे तथा इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढाना होगा।


फाइनल में वरुण न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा

स्टीड ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा। वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था। वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं।’ स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी। 

उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

भारत ने अपने सभी मैच यहां दुबई में खेले लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला और हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे।’

स्टीड ने कहा, ‘जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में आते हैं। मेरे कहने का मतलब है कि शुरुआत में हमारे पास आठ टीमें थीं और अब दो रह गई है। इस मुकाम पर पहुंचना बहुत रोमांचक होता है और हमारा मानना है कि यह भी एक अन्य मैच की तरह है और अगर हम रविवार को अच्छा खेल दिखाकर भारत को हराने में सफल रहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।’

न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा। स्टीड ने स्वीकार किया के यह कार्यक्रम काफी व्यस्त था लेकिन उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम लाहौर में खेल कर यहां आ रहे हैं और हमने कल यात्रा का पूरा दिन बिताया। इससे थोड़ा परेशानी महसूस होती है लेकिन अब मैच के लिए तैयार होने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है।’

स्टीड ने कहा, ‘हम अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में हैं और कभी-कभी बहुत अधिक अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ती।’

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment