एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड में राजीव शुक्ला और आशीष शेलार की नियुक्ति

Last Updated 08 Mar 2025 07:33:49 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई - BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी -ACC) के बोर्ड में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई।


एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड में राजीव शुक्ला और आशीष शेलार की नियुक्ति

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "बीसीसीआई को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि श्री जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष बनने के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल बोर्ड में उनकी सीट रिक्त हो गई थी। जय शाह हाल ही में एसीसी के अध्यक्ष थे और उनके नए पद ग्रहण करने के कारण एसीसी बोर्ड में एक स्थान खाली हुआ।

बीसीसीआई की ओर से राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) को एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, आशीष शेलार ( Ashish Shelar) को बीसीसीआई के पदेन बोर्ड सदस्य के रूप में एसीसी बोर्ड में नियुक्त किया गया है।

देवजीत सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी और शीर्ष परिषद की ओर से हम राजीव शुक्ला और आशीष शेलार को एसीसी बोर्ड में उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम आशा करते हैं कि वे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने, विकसित करने और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उल्लेखनीय है कि इसी साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, इसलिए इन दोनों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर मैच होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment