IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की चुनौती

Last Updated 03 Mar 2025 06:31:00 AM IST

केन विलियमसन ने 81 रन की संघषर्पूर्ण पारी खेली लेकिन वरुण चक्रवर्ती (42 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में न्यूजीलैंड को रविवार को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।


न्यूजीलैंड ग्लेन फिलिप्स को आउट करने पर वरुण चक्रवर्ती।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी लेकिन भारत की इस जीत से सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो गया। भारत के सामने मंगलवार को आस्ट्रेलिया जबकि न्यूजीलैंड के सामने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 120 गेंद में 81 रन की संघषर्पूर्ण पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। 

वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। वह चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा (2013) और मोहम्मद शमी (2025) के बाद पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है। कुलदीप यादव को दो सफलता मिली जबकि हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले मैट हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें टीम के दूसरे गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन, विलियम ओ’राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिए। न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कमाल के कैच पकड़ने के साथ अहम रन बचाए। 

भारत ने शुरुआती सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अय्यर ने 98 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन की संयमित पारी खेलने के अलावा अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 गेंद में 98 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा। उन्होंने लोकेश राहुल (23) के साथ भी 42 गेंद में 44 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 61 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर टीम को 250 रन के करीब पहुंचाया।

न्यूजीलैंड ने स्पिनरों की मददगार पिच में संभल कर लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया लेकिन रचिन (छह)  हार्दिक की उछाल लेते गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में अक्षर को कैच दे बैठे। विलियमसन ने मोहम्मद शमी के खिलाफ दिलकश चौके के साथ खाता खोला। उन्होंने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए चक्रवर्ती का स्वागत भी चौके से किया लेकिन इस अबूझ स्पिनर ने अपने अगले ओवर में विल यंग की 35 गेंद में 22 रन की पारी को बोल्ड कर खत्म किया। 

क्रीज पर आए डेरिल मिशेल को खाता खोलने में 10 गेंद लग गए। भारतीय स्पिनरों ने शिंकजा कसना शुरू किया लेकिन विलियमसन ने अक्षर के खिलाफ चौका जड़ दबाव कम किया। मिशेल ने भी अगले ओवर में अक्षर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। लय तलाश रहे टॉम लाथम (14) रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में जडेजा की गेंद पर पगबाधा हुए जबकिग्लेन फिलिप्स (12) ने चक्रवर्ती के खिलाफ छक्का जड़ भारतीय खेमे को परेशान किया लेकिन इस गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें पैवेलियन की राह दिखाने के बाद अगले ओवर की शुरुआत में ब्रेसवेल को पगबाधा कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

स्कोर बोर्ड

भारत -
रोहित शर्मा का. यंग बो. जैमीसन     15
शुभमन गिल पगबाधा बो. हेनरी     02
विराट कोहली का. फिलिप्स बो. हेनरी     11
श्रेयस अय्यर का. यंग बो. ओ’राउरकी     79
अक्षर पटेल का. विलियमसन बो. रविंद्र    42
लोकेश राहुल का. लाथम बो. सेंटनर     23
हार्दिक पांड्या का. रविंद्र बो. हेनरी     45
रविंद्र जडेजा का. विलियमसन बो. हेनरी     16
मोहम्मद शमी का. फिलिप्स बो. हेनरी     05
कुलदीप यादव (नाबाद)    01
अतिरिक्त -    10
कुल - (50 ओवर में नौ विकेट पर)     249
विकेटपतन - 1/15, 2/22, 3/30, 4/128, 5/172, 6/182, 7/223, 8/246, 9/249
गेंदबाजी - मैट हेनरी 8-0-42-5, काइल जैमीसन 8-0-31-1, विल ओ’राउरकी 9-0-47-1, मिशेल सेंटनर 10-1-41-1, माइकल ब्रेसवेल 9-0-56-0, रचिन रविंद्र 6-0-31-1

न्यूजीलैंड -
विल यंग बो. वरुण चक्रवर्ती     22
रचिन रविंद्र का. अक्षर बो. हार्दिक    06
केन विलियमसन स्टंप राहुल बो. अक्षर     81
डेरिल मिशेल पगबाधा बो. कुलदीप     17
टॉम लाथम पगबाधा बो. जडेजा     14
ग्लेन फिलिप्स पगबाधा बो. वरुण चक्रवर्ती     12
माइकल ब्रेसवेल पगबाधा बो. वरुण चक्रवर्ती     02
मिशेल सेंटनर बो. वरुण चक्रवर्ती     28
मैट हेनरी का. कोहली बो. वरुण चक्रवर्ती     02
काइल जैमीसन (नाबाद)    09
विल ओ’ राउरकी बो. कुलदीप     01
अतिरिक्त -    11
कुल - (45.3 ओवर में सभी आउट)     205
विकेटपतन - 1/17, 2/49, 3/93, 4/133, 5/151, 6/159, 7/169, 8/195, 9/19
गेंदबाजी - शमी 4-0-15-0, हार्दिक 4-0-22-1, अक्षर 10-0-32-1, चक्रवर्ती 10-0-42-5, कुलदीप 9.3-0-56-2, जडेजा 8-0-36-1

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment