फरीदाबाद में आतंकी कनेक्शन के संदेह में व्यक्ति गिरफ्तार, राम मंदिर पर हमले की साजिश: सूत्र

Last Updated 03 Mar 2025 06:29:07 PM IST

गुजरात एटीएस और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त ऑपरेशन में फरीदाबाद से आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत निष्क्रिय करा दिया। सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था।


संदिग्ध की पहचान अब्दुल रहमान (19) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का निवासी है। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब्दुल रहमान से अतिरिक्त जानकारी के लिए गहन पूछताछ कर रही हैं। रहमान के मोबाइल और अन्य बरामद सामग्रियों की भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान कई दिनों से फरीदाबाद के पाली गांव में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था। जब अधिकारियों ने उससे संपर्क किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

गुजरात एटीएस ने फरीदाबाद एसटीएफ की मदद से इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया। जांच एजेंसियां ​​अब अब्दुल रहमान के संपर्कों का पता लगाने और उसके इरादों का पता लगाने में जुटी हैं। घंटों पूछताछ के बाद आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल रहमान आईएसआई के आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस) मॉड्यूल से जुड़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल में अब्दुल रहमान के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद किया गया था। 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की रस्म अदा की थी। तब से मंदिर में राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment