IND vs NZ Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला

Last Updated 02 Mar 2025 02:05:12 PM IST

IND vs NZ Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।


न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और साथ ही उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है और शुरुआत में ही वे भारत पर दबाव डालना चाहेंगे।

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, "हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। दो मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के बाद हम देखना चाहते हैं कि पहले बल्लेबाजी करके हम क्या कर सकते हैं।" भारत ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है।

न्यूज़ीलैंड : विल यंग, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लेथम (विकेट कीपर),रचिन रविंद्र, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओरूर्क, काइल जेमीसन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पिच रिपोर्ट:

दुबई में हल्की हवा चल रही है। स्क्वायर बाउंड्री 63 मीटर और 71 मीटर की हैं, सामने की ओर 76 मीटर लंबी बाउंड्री है। दिनेश कार्तिक ने बताया है कि यह पाकिस्तान की काली मिट्टी वाली पिच है। सूखी सतह, पिछले दो मैचों की तरह। उन्हें उम्मीद है कि रोशनी में यह बेहतर होगी।

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment