महिला अंडर-19 विश्व कप : भारत ने जीत से शुरू किया खिताब बचाने का अभियान

Last Updated 20 Jan 2025 09:36:03 AM IST

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने विश्व कप में अपने खिताब के बचाव का शानदार आगाज करते हुए रविवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ नौ विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज की।


महिला अंडर-19 विश्व कप : भारत ने जीत से शुरू किया खिताब बचाने का अभियान

भारत ने ग्रुप ए के इस मैच में वेस्ट इंडीज की पारी को महज 44 रन पर समेटने के बाद 4.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बाएं हाथ की स्पिनर पारुनिका सिसौदिया (सात रन पर तीन विकेट) और आयुषी शुक्ला (छह रन पर दो विकेट) के साथ-साथ तेज गेंदबाज वीजे जोशीथा (छह रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी भी भारत ने यहां बयूमास ओवल में वेस्ट इंडीज की टीम को 13.2 ओवर पर आउट कर दिया।

वेस्ट इंडीज के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बना सके। केनिका कैस्सार ने 29 गेंद में 15 जबकि सलामी बल्लेबाज असाबी कैंलेंडर ने 12 रन का योगदान दिया।

टीम के पांच बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए। भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालीनि (13 गेंद में नाबाद 16 रन) और सानिका चालके (11 गेंद में नाबाद 18 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी से 94 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्ट इंडीज को एकमात्र सफलता जहजारा क्लैक्सटन ने त्रिशा जी (चार रन) को आउट कर दिलायी। भारतीय टीम अब मंगलवार को मलयेशिया के खिलाफ खेलेगी। इस ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी शामिल है।

भाषा
क्वालालंपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment