इंग्लैंड से टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास

Last Updated 20 Jan 2025 09:39:24 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 का पहला अभ्यास सत्र रविवार को आयोजित किया गया। पहले यह तय किया गया था कि इंग्लैंड की टीम रविवार दोपहर एक बजे से अपना अभ्यास शुरू करेगी लेकिन उनका अभ्यास किसी कारणवश रद्द कर दिया गया।


भारत की टीम अभ्यास करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में दोपहर बाद चार बजे पहुंची। अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह के अलावा हर भारतीय खिलाड़ी मौजूद था।

इस अभ्यास सत्र में सबकी नजर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर रही जहां उन्होंने एक घंटे से ज्यादा देर तक पसीना बहाया। शमी वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जा रहे हैं।

एंकल की सर्जरी और घुटने में हुई तकलीफ से पार पाने के बाद वह एक बार फिर से मैदान पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

शमी जब मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए पहुंचे तो सबसे पहले गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने उनसे कुछ देर तक बात की और फिर शमी ने एक छोटे रन अप के साथ काफी देर तक गेंदबाजी की। इस दौरान शमी के घुटने पर एक क्रैक बैंडेज जैसी कोई चीज बंधी हुई थी।

इस दौरान तकरीबन 20 मिनट तक वह गुड लेंथ एरिया में एक मार्क बना कर गेंदबाजी करते रहे और मोर्कल बीच-बीच में उनसे बात कर रहे थे। इसके बाद शमी काफी देर तक फील्डिंग कोच टी. दिलीप और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते रहे।

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बारी-बारी से बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे। उनके खिलाफ शमी और हषर्ति राणा ने गेंदबाजी की। दूसरे नेट में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा बल्लेबजी कर रहे थे, जहां वह वरुण चक्रवर्ती रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर का सामना कर रहे थे।

वहीं तीसरे नेट में नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे थे। अभिषेक और संजू को आधे घंटे से ज्यादा समय तक गेंदबाजी करने के बाद शमी ने एक छोटा सा ब्रेक लिया। वहीं हार्दिक पांड्या ने लगभग 1 घंटे तक गंभीर से बातचीत करने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया।

समयलाइव डेस्क
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment