IND vs AUS, 3rd Test, Day 5: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश के चलते तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ

Last Updated 18 Dec 2024 10:55:12 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच ड्रॉ कर दिया गया है।


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश के चलते तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ

बता दें कि भारत ने 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे। केएल राहुल 4 और यशस्वी जायसवाल भी 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। तभी बारिश ने पुन: व्यवधान डाल दिया और साथ ही रोशनी की भी कमी होने लगी थी। बाद मे बारिश तेज होने के कारण अम्पायरों ने दोनों टीमों कप्तान से बात करके मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 18 ओवर में 89/7 पर घोषित कर दी थी।

5वें दिन भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल 4-4 रन बनाकर नाबाद रहे।

जबकि इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 185 रनों की बढ़त हासिल की थी और दूसरी पारी में महज 18 ओवर खेले। तेजी से रन बनाने की कोशिश में कंगारू बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए। ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और पैट कमिंस की तेज पारियों के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 274 रनों का मजबूत लक्ष्य तय किया।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और मैच में कुल नौ विकेट चटकाए। बुमराह को आकाशदीप और मोहम्मद सिराज का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने दो-दो विकेट लिए।

बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को एक शानदार इनस्विंग डिलीवरी पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद पर गलती करने के लिए मजबूर किया और ऋषभ पंत ने उनका कैच लपक लिया।

आकाशदीप ने नाथन मैकस्विनी को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्ला लगाने पर मजबूर किया और पंत ने कैच लिया। मिचेल मार्श को नंबर चार पर प्रमोट किया गया, लेकिन वह भी आकाशदीप की गेंद पर आउट हो गए।

सिराज ने स्टीव स्मिथ को लेग साइड पर फंसाया और पंत ने शानदार डाइविंग कैच लिया। हेड और कैरी ने कुछ तेज़ रन बनाए, लेकिन हेड बड़े शॉट की कोशिश में कैच दे बैठे। पंत ने इस पारी में कुल पांच कैच पकड़े।

पैट कमिंस ने आकाशदीप और सिराज की गेंदों पर चौके-छक्के जड़े, लेकिन बुमराह की धीमी गेंद पर वह कवर में कैच आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी और मैच के रोमांचक अंत के लिए मंच तैयार कर दिया।

ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया है।

हेड ने कहा, "यह एक मुश्किल विकेट था और मैंने क्रीज़ पर बने रहने के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई थी। स्मिथ के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण थी। मैंने यहां की परिस्थितियों को अच्छे से समझा, जिससे मैं यहां अच्छा कर पाया। मैं अभी जिस तरह की बल्लेबाज़ी कर रहा हूं, उससे बहुत ख़ुश हूं।"

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, इस तरह से बार-बार बारिश की बाधा आना सही नहीं है, लेकिन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 1-1 के सीरीज़ स्कोर पर पहुंचना आपको आत्मविश्वास देता है। यह मैच बचाने का पूरा श्रेय राहुल और जाडेजा को जाता है। उनको खेलते देखना सुखद था।

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment