महिला क्रिकेट दूसरा टी-20 : वेस्ट इंडीज ने भारत को नौ विकेट से हराया

Last Updated 18 Dec 2024 10:18:04 AM IST

कप्तान हेली मैथ्यूज के हरफनमौला खेल (दो विकेट और नाबाद 85 रन) दम पर वेस्ट इंडीज ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय महिला टीम को 26 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।


नवी मुंबई : भारतीय महिला टीम पर जीत दर्ज करने पर एक दूसरे को बधाई देतीं हेली मैथ्यूज और शमैन कैंपबेल।

वेस्ट इंडीज की पारी में 27 चौके और दो छक्के लगे जिसमें 17 चौके मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद की आक्रामक नाबाद पारी के दौरान पहले विकेट के लिए किआना जोसेफ (38) के साथ 40 गेंद में 66 और दूसरे विकेट के लिए शमैन कैंपबेल (नाबाद 29) के साथ 55 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की।

जोसेफ ने 22 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं कैंपबेल ने 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े। भारतीय पारी को नौ विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद वेस्ट इंडीज ने 15.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के लिए एकमात्र सफलता साइमा ठाकोर (28 रन पर एक विकेट) को मिली।     इससे पहले स्मृति मंधाना (62) की सीरीज में लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी और ऋचा घोष (32) की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने  एक छोर से विकेटों के पतन के बीच प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। वेस्ट इंडीज के लिए मैथ्यूज के साथ डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी और एफी फ्लेचर ने भी दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मनमुताबिक चौके जड़े। जोसेफ ने दूसरे ओवर में टिटास साधु के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाया वहीं मैथ्यूज ने रेणुका और दीप्ति के खिलाफ दो-दो चौके लगाए।

वेस्ट इंडीज ने महज 4.2 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर मैच को जल्दी खत्म करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए। जोसेफ ने दीप्ति के ओवर में तीन चौके के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन कर दिया। अगले ओवर में साइमा ठाकोर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह गेंद को हवा में लहरा बैठी और ऋचा ने आसान कैच लपका।

इस विकेट का हालांकि मैथ्यूज पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने आठवें और 11वें ओवर में राधा यादव के खिलाफ छह चौके लगा कर 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। दूसरे छोर से कैंपबेल ने  नौवें ओवर में टिटास के खिलाफ हैट्रिक चौका जड़ा।

अपनी शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली साइमा के खिलाफ भी मैथ्यूज ने हैट्रिक चौके लगाकर उनके आंकड़े को खराब किया। वेस्ट इंडीज की कप्तान ने 16वें ओवर सजीवन सजना के खिलाफ दो चौके के साथ टीम की जीत पक्की कर दी।

भाषा
नवी मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment