महिला क्रिकेट रैंकिंग में मंधाना वनडे और टी-20 में शीर्ष तीन बल्लेबाजों में

Last Updated 18 Dec 2024 08:01:44 AM IST

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को जारी नवीनतम महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे जबकि टी-20 रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।


भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे सीरीज के अंतिम मैच में 105 रन की पारी खेली जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को मुंबई में पहले टी-20 मैच में 54 रन बनाए।

मंधाना यनढ; बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थान के नुकसान से 13वें जबकि हरलीन देओल नौ स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी 48 स्थान की लंबी छलांग के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि रेणुका ठाकुर 28वें से संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दूसरी तरफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में हरमनप्रीत की शीर्ष 10 में वापसी हुई है।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment