IND vs SA 4th T20 : तिलक और संजू के धमाकेदार शतक, भारत ने सीरीज जीती

Last Updated 16 Nov 2024 06:24:07 AM IST

संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 135 रन से जीत दर्ज कर चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की।


जोहांसर्बग में चौथे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 135 रन से जीत दर्ज करने के बाद खुशी की मुद्रा में टीम इंडिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन (109 रन नाबाद) और तिलक वर्मा (120 रन नाबाद) की पारियों से 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी। उसके लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 43 रन, डेविड मिलर ने 36 रन और माकरे यानसेन ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि हार्दिक पांड्या, रवि विश्नोई और रमनदीप सिंह ने एक-एक विकेट झटके।

यह भारत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही।

मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा। हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने।

पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाए। वर्मा के साथ मिलकर सैमसन ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की। तीसरे नंबर पर वर्मा आत्मविास और जोश से भरे दिखे।

सैमसन ने पिछली पांच पारियों में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं। जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल है जबकि वर्मा ने लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। सैमसन 51 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 100 रन पूरे किए और वर्मा ने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए 41 गेंद खेलीं जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे।

अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 36 रन) को भी पावरप्ले में चार बड़े छक्के जड़कर पारी को लय देने का श्रेय मिलना चाहिए। बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 23 छक्के लगाए।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्फ कोएत्जी चोटिल दिख रहे थे जिससे उन्हें गेंदबाजी में परेशानी हो रही थी और इससे भारत को फायदा ही हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने मध्यम गति के गेंदबाज एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपामला को खूब धुना।

भाषा
जोहांसर्बग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment