IND W vs NZ W : वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने उतरेगी भारतीय महिला टीम
IND W vs NZ W :भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बृह्पतिवार से यहां शुरू होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी।
वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने उतरेगी भारतीय महिला टीम |
जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी भी दांव पर लगी होगी। भारतीय टीम जहां टी-20 विश्व कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम उससे प्रेरित होकर अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी।
कीवी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर खिताब जीता था। पैंतीस वर्षीय हरमनप्रीत की कप्तानी की हाल में काफी आलोचना हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस पद पर बरकरार रखा गया है।
अब उनके सामने न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती है जिसमें उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
अनुभवी ऑलराउंडर आशा सोबना भी चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी जबकि तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गई थी और इसलिए उन्हें इस सीरीज से विश्राम दिया गया है।
| Tweet |