IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों को तेज खेलने से नहीं रोकेंगे, जोखिम उठाना काफी फायदेमंद : भारतीय कोच

Last Updated 15 Oct 2024 07:48:13 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला को लेकर भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाएंगे क्योंकि जितना अधिक जोखिम लिया जाएगा उतना ही फायदा भी होगा।


बेंगलुरु : पहले टेस्ट के लिए रणनीति पर विचार करते कप्तान रोहित (दाएं) और कोच गंभीर।

भारत ने हाल में बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ इसी तरह का रवैया अपनाया था। इस मैच में बारिश के कारण दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी लेकिन भारत ने आखिर में सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उन पर लगाम लगाने की क्या जरूरत है। अगर वह नैसर्गिक क्रिकेट खेल सकते हैं, अगर वह एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं तो इसमें क्या गलत है। हम ‘जितना अधिक जोखिम उतना फायदा, जितना जोखिम उतनी असफलता की संभावना’ का रवैया जारी रखेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘कोई ऐसा दिन भी होगा जब हमारी टीम 100 रन पर आउट हो जाए लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा। हम अपने खिलाड़ियों का जोखिम से भरी क्रिकेट खेलने के लिए समर्थन जारी रखेंगे। हम इसी तरह से आगे बढना चाहते हैं तथा कैसी भी परिस्थिति हो परिणाम हासिल करना चाहते हैं।’

गंभीर ने हालांकि तुरंत ही कहा की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना उनकी टीम के लिए आगे भी महत्वपूर्ण बना रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘मैंने चेन्नई में कहा था कि हम एक ऐसी टीम चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बनाए तथा दो दिन तक बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ करा सके।

इसे ही आगे बढना कहा जाता है। इसे परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना कहा जाता है। यही टेस्ट क्रिकेट है। अगर आप हमेशा एक ही ढर्रे पर बने रहते हैं तो फिर आगे नहीं बढ सकते।’

गंभीर को विश्वास है कि उनके खिलाड़ी अपनी सीमा से आगे निकलने के टीम के रवैये पर कायम रहते हुए किसी भी परिस्थिति से पार पाने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो दो दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। निश्चित तौर पर हमारा पहला लक्ष्य मैच जीतना होगा। अगर ऐसी स्थिति आती है कि हमें मैच ड्रॉ करने के लिए खेलना पड़े तो यह हमारे लिए दूसरा या तीसरा विकल्प होगा।’

भारतीय कोच ने कहा, ‘हम किसी अन्य प्रकार की क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी मैदान में उतरकर अपना नैसर्गिक खेल खेलें।’

गंभीर ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है लेकिन वह अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करेगा। हम जानते हैं कि उसकी टीम बहुत अच्छी है और उसके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें आहत कर सकते हैं इसलिए यह तीन टेस्ट मैच कड़ी चुनौती होंगे।’

गंभीर ने कहा, ‘हम उनका पूरा सम्मान करते हैं लेकिन हम कड़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। सामने चाहे न्यूजीलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, हम अपने देश के लिए प्रत्येक मैच जीतना चाहते हैं। हम अभी आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमारा ध्यान अभी केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला पर टिका है।’

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment