T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को संसद से मिली बधाई
T20 World Cup 2024: लोकसभा ने टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत पर सोमवार को भारतीय टीम को बधाई दी और भविष्य के मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं।
|
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की यह विजय युवाओं और सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी।
भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता।
बिरला ने सोमवार को लोकसभा में कहा, ‘‘माननीय सदस्य, मुझे आपके साथ यह सूचना साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 29 जून को क्रिकेट टी20 विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। पूरे देश में ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ है। इस विजय से सभी खिलाड़ियों और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।’’
#WATCH लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सदन ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को बधाई दी। pic.twitter.com/IhpQWJCRug
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं अपनी और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा को बधाई देता हूं। सदन क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।’’
इस पर सदस्यों ने मेजें थपथपा कर भारतीय टीम की सराहना की।
राज्यसभा में भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई
टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत पर सोमवार को राज्यसभा में भारतीय टीम को बधाई दी गई।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने यह भी कहा कि उनकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा ‘‘शनिवार का दिन भारत के इतिहास में एक गौरवशाली दिन के तौर पर दर्ज है जब भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता।’’
उन्होंने कहा ‘‘यह जीत हमारे खिलाड़ियों के समर्पण, कड़ी मेहनत और टीम वर्क का परिणाम है। भारत का हर नागरिक इस जीत से गौरवान्वित हुआ है। यह विजय देश के युवाओं और सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी।’’
सभापति ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश के अमृतकाल में यह उपलब्धि अपने देश के नाम की।
उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 29 जून को क्रिकेट टी20 विश्व कप जीता जिससे पूरे देश में ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई के भारतीय खिलाड़ी आने वाले समय में भी ऐसी और उपलब्धियां हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अपनी और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’
सदन में मौजूद सदस्यों ने भी मेजें थपथपा कर भारतीय टीम को बधाई दी।
| Tweet |