PM Modi ने टी 20 क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के योगदान को सराहा

Last Updated 01 Jul 2024 10:09:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पिछले कुछ वर्षों में खेल के विभिन्न विभागों में उनके प्रदर्शन के लिए सराहना की है।


भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा

पीएम मोदी ने उनके करियर के दौरान उनके आकर्षक टी20 प्रदर्शन के लिए भी उनकी प्रशंसा की।

इस ऑलराउंडर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रविवार को संन्यास की घोषणा कर दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया , ''एक ऑलराउंडर के तौर पर आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में रोमांचक टी20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment