IND vs ZIM: जिम्बाब्वे टी-20 सीरिज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित, विराट, हार्दिक, सूर्य कुमार यादव, जडेजा और बुमराह को दिया आराम
IND vs ZIM: युवा रियान पराग, अभिषेक शर्मा और नीतिश रेड्डी को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है जबकि शुभमन गिल टीम के कप्तान होंगे।
![]() शुभमन गिल |
वेस्ट इंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्व कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
जिम्बाब्वे दौरा छह जुलाई से शुरू होगा जिसमें पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे।
पराग, अभिषेक और रेड्डी के अलावा तुषार देशपांडे, हषिर्त राणा, आवेश खान और रिंकू सिंह को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है।
टी-20 विश्व कप में शामिल संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
IND vs ZIM: टीम -
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
| Tweet![]() |