IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight: टी-20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबले में रोहित की तूफानी पारी से भारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में

Last Updated 25 Jun 2024 06:17:56 AM IST

IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight: कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-8 चरण के ग्रुप एक मैच में सोमवार को आस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।


ग्रॉस आइलेट : आस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी के दौरान शॉट खेलते रोहित शर्मा।

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Super Eight: सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

भारत सुपर -8 के अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। ग्रुप एक से अब भी आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने का मौका है।

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Super Eight: खतरनाक दिख रहे थे ट्रेविस हेड

भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन, 43 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिशेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (19) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight: रोहित की तूफानी पारी

रोहित ने इससे पहले 41 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 27) ने भी उपयोगी पारियां खेली। आस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। स्टार्क ने 45 जबकि स्टोइनिस ने 56 रन लुटाए। जोश हेजलवुड ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही डेविड वार्नर (छह) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार को कैच थमाया। मार्श और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इसके बाद पावर प्ले में स्कोर एक विकेट पर 65 रन तक पहुंचाया। मार्श को अर्शदीप ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया जिसका फायदा उठाकर उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।

हेड ने बुमराह पर तीन चौके मारे। मार्श ने अक्षर का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया और फिर हार्दिक पर दो छक्के मारे। अक्षर ने कुलदीप की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर मार्श का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे। हेड ने हार्दिक पर तीन चौकों के साथ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

ग्लेन मैक्सवेल (19) ने रविंद्र जडेजा की पहली दो गेंद पर चौके और छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। कुलदीप ने मैक्सवेल को बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई जबकि अक्षर ने मार्कस स्टोइनिस (दो) को हार्दिक के हाथों कैच कराया। आस्ट्रेलिया को अंतिम पांच ओवर में 65 रन की दरकार थी।

IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight: बुमराह ने किया हेड को आउट

बुमराह ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए हेड को रोहित के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। अर्शदीप ने मैथ्यू वेड (एक) को शॉर्ट र्थड मैन पर कुलदीप के हाथों कैच कराके भारत को छठी सफलता दिलाई। टिम डेविड (15) ने इस ओवर में चौका और छक्का मारा लेकिन फिर शॉर्ट र्थड मैन पर बुमराह को कैच दे बैठे। कमिंस ने 19वें ओवर में बुमराह पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बावजूद ओवर में सिर्फ 10 रन बने। आस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी लेकिन हार्दिक ने सिर्फ चार रन देकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

स्कोर बोर्ड : IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight

भारत : IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight
रोहित शर्मा बो. मिशेल स्टार्क     92
विराट कोहली का. डेविड बो. हेजलवुड     00
ऋषभ पंत का. हेजलवुड बो. स्टोइनिस     15
सूर्यकुमार यादव का. वेड बो. स्टार्क     31
शिवम दुबे का. वार्नर बो. स्टोइनिस     28
हार्दिक पांड्या (नाबाद)    27
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    09
अतिरिक्त -     03
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)     205
विकेटपतन - 1/6, 2/93, 3/127, 4/159, 5/194
गेंदबाजी - मिशेल स्टार्क 4-0-45-2, हेजलवुड 4-0-14-1, कमिंस 4-0-48-0, जम्पा 4-0-41-0, स्टोइनिस 4-0-56-2

आस्ट्रेलिया : IND vs AUS, T20 World Cup 2024 Super Eight
डेविड वार्नर का. सूर्यकुमार बो. अर्शदीप     06
ट्रेविड हेड का. रोहित बो. बुमराह     76
मिशेल मार्श का. अक्षर बो. कुलदीप     37
ग्लेन मैक्सवेल बो. कुलदीप     19
मार्कस स्टोइनिस का. हार्दिक बो. अक्षर     02
टिम डेविड का. बुमराह बो. अर्शदीप     15
मैथ्यू वेड का. कुलदीप बो. अर्शदीप     01
पैट कमिंस (नाबाद)    11
मिशेल स्टार्क (नाबाद)    04
अतिरिक्त -    09
कुल - (20 ओवर में सात विकेट पर)    181
विकेटपतन - 1/6, 2/87, 3/128, 4/135, 5/150, 6/153, 7/166
गेंदबाजी - अर्शदीप 4-0-37-3,     बुमराह 4-0-29-1, अक्षर 3-0-21-1, हार्दिक 4-0-47-0, कुलदीप 4-0-24-2, जडेजा 1-0-17-0

भाषा
ग्रॉस आइलेट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment