T20 WC 2024: अभ्यास मैचों के लिए आस्ट्रेलिया के पास खिलाड़ियों की कमी - मार्श

Last Updated 28 May 2024 10:33:55 AM IST

T20 WC 2024: आस्ट्रेलिया को खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है और आईपीएल तथा टी-20 विश्व कप (T20 WC 2024) के बीच कम समय के कारण अगले महीने होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में सहायक स्टाफ के सदस्यों को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।


Australia lacks players for practice matches, said Marsh

आस्ट्रेलिया बुधवार को नामीबिया और शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा लेकिन उनके पास दो मैचों के लिए सिर्फ आठ खिलाड़ी उपलब्ध हो सकते हैं क्योंकि उनमें से अधिकांश आईपीएल प्ले ऑफ में खेलने के बाद ब्रेक लेंगे।

पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे कप्तान मिशेल मार्श का भी नामीबिया के खिलाफ खेलना तय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास खिलाड़ियों की कमी होगी। लेकिन यह अभ्यास मैच है। जिन खिलाड़ियों को खेलने की जरूरत है वे खेलेंगे और हम फिर वहां से तय करेंगे।’

आईपीएल फाइनल रविवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिशेल मार्श खेले थे।

इन तीनों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल इस हफ्ते के अंत में ही बारबडोस में विश्व कप टीम के साथ जुड़ेंगे जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस के भी नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच (T20 WC 2024) के बाद ही त्रिनिदाद पहुंचने की उम्मीद है।

रिजर्व खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैकगर्क और मैट शॉर्ट भी पांच जून को ओमान के खिलाफ आस्ट्रेलिया के पहले टी-20 विश्व कप (T20 WC 2024) मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे।

मार्श ने कहा, ‘लचीला होना महत्वपूर्ण है। जो खिलाड़ी आईपीएल में रहे हैं, वे काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने उन्हें अपने परिवार से मिलने, तरोताजा होने और इस टूर्नामेंट (T20 WC 2024) में खेलने के लिए अपने घर पर कुछ दिन बिताने को प्राथमिकता दी है।’

उन्हांने कहा, ‘अंतत: हम अपने 15 खिलाड़ी (सभी एक साथ) पा लेंगे लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें ब्रेक दें, भले ही यह घर पर केवल कुछ दिनों के लिए ही क्यों न हो, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है।’

T20 WC 2024: आईसीसी के नियमों के अनुसार अभ्यास मैचों में मैदान पर उतरने वाले खिलाड़ियों को उसी देश से होना चाहिए जिसका वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसका मतलब है एंड्रयू मैकडोनाल्ड, ब्रैड हॉज, जॉर्ज बेली (सभी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर) और आंद्रे बोरोवेक (पूर्व प्रथम श्रेणी विकेटकीपर) जैसे सहयोगी स्टाफ को मैदान पर उतरना पड़ सकता है।

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment