IPL 2024 Final: ममता बनर्जी, युवराज सिंह ने केकेआर को IPL 2024 की जीत के लिए दी बधाई

Last Updated 27 May 2024 11:47:05 AM IST

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर एकतरफा आईपीएल 2024 (IPL 2024) के खिताबी मुकाबले में आठ विकेट की व्यापक जीत और तीसरी आईपीएल चैंपियनशिप जीतने के बाद यहां रविवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जश्‍न मनाया।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केकेआर को उनकी आईपीएल खिताबी जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत से पूरे बंगाल में जश्‍न का माहौल है। मैं आईपीएल के इस सीजन में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहती हूं।''

उन्‍होंने आगे लिखा,"मैंआने वाले वर्षों में ऐसी और अधिक आकर्षक जीतों की कामना करती हूं!"

आंद्रे रसेल (3-19), मिशेल स्टार्क (2-14) और हर्षित राणा (2-24) के शानदार स्पैल के नेतृत्व में केकेआर के गेंदबाजों ने एसआरएच को सिर्फ 113 रन पर आउट कर दिया, जो कि आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर है। जवाब में वेंकटेश अय्यर की 26 गेंदों में नाबाद 52 रन की अगुवाई में बल्लेबाजों ने केवल 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और दूसरी बार टीम ने चेन्नई में आईपीएल खिताब जीता।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने केकेआर को बधाई देते हुए 'एक्स' पर लिखा, "@आईपीएल 2024 चैंपियन बनने पर @KKRiders को बधाई। वे पूरे सीजन में स्टैंडआउट टीम रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के लिए @SunRisers को बधाई। बेहतर टीम ने आज जीत हासिल की। @गौतम गंभीर को उनके निडर मार्गदर्शन के लिए और दिलों के बादशाह @iamsrk को इस साल सिनेमा और क्रिकेट दोनों में उनकी सफलता के लिए विशेष बधाई!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment