अंडर-19 एशिया कप भारत ने अफगानिस्तान को हराया

Last Updated 09 Dec 2023 10:05:23 AM IST

अर्शिन कुलकर्णी की नाबाद 70 रन की पारी और मुशीर खान के 48 रनों की पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां अंडर-19 एशियाकप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।


अंडर-19 एशिया कप भारत ने अफगानिस्तान को हराया

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में आदर्श सिंह 14 रन के रूप में गंवा दिया था।

उसके बाद रुद्र पटेल भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये।  कप्तान उदय सहारन भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और बीसवें ओवर में 20 रन पर जदरान की गेंद पर नुमान शाह को कैच थमा बैठे लेकिन कुलकर्णी एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने मुशीर खान के साथ विजयी साझेदारी की।

मुशीद 48 और कुलकर्णी 70 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने 37.3 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। अफगानिस्तान की ओर से बशीर अहमद, वहीदुल्लाह जादरान और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला।

 इससे पहले राज लिम्बानी और अर्शिन कुलकर्णी के तीन-तीन विकेटों की घातक गेंदबाजों की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 173 रनों पर ढ़ेर कर दिया। अफगनिस्तान शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में वफीउल्लाह तराखिल 15 रन का विकेट खो दिया। तराखिल को लिम्बानी ने बोल्ड किया।

जमशेद जदरान और सोहिल खान ने टीम के स्कोर को 75 रन तक पहुंचा लेकिन  सोहिल खान 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उसके बाद जदरान 43 रन को अभिषेक ने बोल्ड कर दिया। अकरम मोहम्मदजई 20 रन, नुमान शाह 25 रन, मोहम्मद यूनुस ने 26 रन बनाये। कप्तान नसीर खान  5 रन ही बना सके और खलील अहमद 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment