Hamza Saleem Dar : हमजा डार ने रचा इतिहास, 24 गेंद में शतक, 43 गेंदों में नाबाद 193 रन

Last Updated 07 Dec 2023 12:49:42 PM IST

स्पेन के हमजा सलीम डार ने टी10 लीग में इतिहास रच दिया है। डार ने टी10 लीग की सबसे बड़ी पारी खेली और एक साथ कई रिकॉर्ड बना डाले। उनकी टीम कैटेलोनिया जगुआर ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 257 रन का विशाल स्कोर बनाया।


हमजा डार ने रचा इतिहास, 24 गेंद में शतक, 43 गेंदों में नाबाद 193 रन

स्पेन की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले डार ने टी10 लीग में कैटेलोनिया जगुआर की ओर से खेलते हुए यह इतिहास रच दिया है।

हमजा डार ने केवल  43 गेंदों  का सामना करके धुंआधार 193 रन की विशाल पारी खेली।

यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के 45वें मुकाबले में सोहल हॉस्पिटलेट की टीम एक भी विकेट नहीं ले पायी।

बता दें कि कैटेलोनिया की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 10 ओवर में 25.70 के रन रेट से 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, इसमें डार के 193 रन और यासिल अली ने 58 रनों का योगदान दिया। यासिर ने भी 19 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए।

हमजा डार ने इस ऐतिहासिक पारी में 14 चौके और 22 छक्के जड़े, उनका स्ट्राइक रेट 448.83 का रहा। उन्होंने  महज 24 गेंद में अपना सैंकड़ा पूरा कर लिया।

इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया। कैटेलोनिया की पारी का नौवां ओवर करने आए मुहम्मद वारिस के ओवर में कुल 43 रन बने। सलीम ने इस ओवर में लगातार छह छक्के लगाए। नौ गेंद के इस ओवर में दो वाइड और एक नो गेंद भी शामिल थी। सलीम ने इस ओवर में एक चौका लगाया और इसके बाद लगातार छह छक्के लगाए।

सोहल हॉस्पिटलेट की टीम के किसी भी खिलाड़ी को विकेट नहीं मिला। 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोहल हॉस्पिटलेट की टीम आठ विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी और 153 रन से मैच हार गई।

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment