भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा- शानदार महसूस कर रहा हूं

Last Updated 21 Sep 2023 12:22:39 PM IST

कलाई की चोट से उबरकर वापसी करने वाले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व नेट पर दो घंटे बल्लेबाजी करने के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है ।


स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

स्मिथ को दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान बायीं कलाई में चोट लगी थी । उन्होंने पहली पारी में 110 रन बनाये थे ।

उन्होंने नेट पर आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का सामना किया जो कलाई की चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे है ।

स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मैने कमिंस का सामना किया और बल्लेबाजी करके मुझे बहुत अच्छा लगा । मैने दौड़ भी लगाई । मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है ।’’
एशेज के दौरान कोर्टिसोन इंजेक्शन लेने वाले स्मिथ को भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी इंजेक्शन लेना पड़ा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इंजेक्शन लेने के कुछ दिन बाद मुझे अच्छा महसूस होने लगा । कैचिंग में दिक्कत थी लेकिन अब अच्छा लग रहा है ।’’

भाषा
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment