रोहित शर्मा अश्विन को मैच विजेता के रूप में देखते हैं : सबा करीम

Last Updated 20 Sep 2023 08:02:29 AM IST

पूर्व क्रिकेटर विकेट कीपर सबा करीम (Saba Karim) ने रविचंद्रन अश्विन की भारत की वनडे टीम में वापसी पर खुशी जताई।


रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

करीम ने जियोसिनेमा को बताया, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को एक मैच विजेता के रूप में देखते हैं और वह सफेद गेंद क्रिकेट में जिस तरह का दृष्टिकोण दिखाना चाहते हैं, उसे लेकर वह बहुत स्पष्ट हैं। अब विश्व कप आने के साथ वह एक दिवसीय क्रिकेट की गतिशीलता को अच्छी तरह से समझते हैं और जानते हैं कि उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जिनकी उस तरह की आक्रामक मानसिकता हो।”

उन्‍होंने कहा, “वह यह भी जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी लाइनअप में, उन्हें छह में से कम से कम पांच विकेट लेने वाले विकल्प रखने होंगे और अगर उनके पास ग्यारह में अश्विन हैं, तो वह आक्रामक विकल्प उपलब्ध है। यदि आप अन्य सभी खिलाड़ियों को देखें जो रिजर्व में हैं - तो उन सभी की मानसिकता आक्रामक है। इसलिए, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा उस आक्रामक दृष्टिकोण को जारी रखना चाहते हैं जिसे हमने एशियाई चुनौती में भारतीय टीम को खेलते हुए देखा था।“

करीम ने आगे श्रेयस अय्यर के टीम में चयन को लेकर भी बात की।

उन्‍होंने कहा, “मुझे खुशी है कि वे श्रेयस अय्यर के साथ बने हुए हैं। यह वास्तव में दर्शाता है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उन पर कितना भरोसा करते हैं। और वनडे सेटअप में श्रेयस ने काफी अहम भूमिका निभाई है. इसलिए, मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वे विश्व कप टीम की घोषणा होने तक उनका समर्थन कर रहे हैं।“

“मुझे नहीं लगता कि अगर वह फिट है तो उसे टीम का हिस्सा बनने में कोई समस्या होनी चाहिए, भले ही वह इन दो या तीन मैचों में रन न बनाए – इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको उन खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा जिन्होंने अतीत में आपके लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें किसी भी स्थिति में यहां तीन एकदिवसीय मैच और दो अभ्यास मैच मिलेंगे। श्रेयस अय्यर जिस तरह के खिलाड़ी हैं - मैं उनके वापस आने और भारतीय टीम के लिए सही समय पर रन बनाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।“

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment