वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने में, ऐसी होगी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की भूमिका
एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 15 दिन बचे हैं। 12 वर्षों बाद एक बार फिर भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। टीम इण्डिया को लेकर इस समय सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
Jasprit Bumrah, Rohit Sharma |
इस समय भारत की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। हालांकि इसके पहले हुए कई वर्ल्ड कप मुकाबलों में भी भारत की मजबूत टीमें खेली हैं, बावजूद इसके अब तक इंडियन टीम ने सिर्फ दो बार ही वर्ल्ड कप अपने हाथों में उठाया है। अब बड़ा सवाल यह है कि भारत का कौन सा ऐसा खिलाड़ी है, जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है। निश्चित तौर पर इस समय शुभमन गिल की चर्चा चारों तरफ हो रही है, लेकिन यह तय है कि भारत के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा नहीं चले तो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आगे जाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि रोहित शर्मा ना सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाज हैं, बल्कि उनके पास दो वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव भी है। लिहाजा सारा दारोमदार रोहित शर्मा यानी हिट मैन के ऊपर ही रहने वाला है।
वैसे भी रोहित शर्मा का फार्म अच्छा चल रहा है। उन्हें यह भी पता है कि यह वर्ल्ड कप शायद उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। रोहित के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। अब उन्हें ना तो अपने करियर की चिंता है और ना ही टीम से बाहर होने का फिक्र है। लिहाजा इस टूर्नामेंट में हिट मैन बेख़ौफ़ होकर खलते हुए नजर आएंगे ,क्योंकि उन्हें पता है कि करियर के आखिरी पड़ाव पर विश्व कप की ट्राफी उठाना कितना सुखदायक और कितना बड़ा ऐतिहासिक पल होगा। वैसे भी किसी बड़े टूर्नामेंट में ओपनिंग जोड़ी के कन्धों पर ही मजबूत बुनियाद खड़ा करने की जिम्मेवारी होती है। रही बात शुभमन गिल की, तो वो निश्चित तौर पर इस समय बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन उनके सामने विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दबाव को झेलने की चुनौती होगी।
उनके दबाव को बहुत हद तक रोहित शर्मा ही कम कर सकते हैं। अगर रोहित शर्मा ने एकरिंग की भूमिका अच्छे से निभा दी तो यकीन मानिए गिल शुभ-शुभ करने में सबसे आगे ही रहेंगे। शुभमन गिल का यह पहला वर्ल्ड कप है, लिहाजा उनसे अच्छी बल्लेबाजी कैसे करवानी है ,यह रोहित ही तय कर सकते हैं। इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली का। विराट के लिए भी शायद यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। आजकल विराट अपने हाव-भाव से सबको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मौजमस्ती के साथ बिना किसी दबाव में क्रिकेट खेलो। देश भर के लोगों ने उन्हें एशिया कप में मौजमस्ती करते हुए देख लिया है। वो जरूर चाहेंगे कि वह अपने आखिरी पड़ाव में एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने हाथों से उठा लें। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि के एल राहुल ने अपनी फार्म वापस पा ली है।
हार्दिक पांड्या अपनी भूमिका ठीक तरीके से निभा रहे हैं। इस समय वो बल्ले और गेंद दोनों से ही ऐसा काम कर रहे है जिसकी बदौलत एक अच्छी शुरुवात को बड़ी करने का काम कर सकते हैं। ईशान किशन को अगर मध्यक्रम में मौका मिलता है तो वो भी अपने बल्ले से करिश्मा कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर का बड़े टूर्नामेंट में परिक्षण होना बाकी है ,ऐसे में उनसे बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं ,चल गए तो निश्चित ही भारत के टोटल में अच्छा खासा इजाफा कर सकते हैं। बैटिंग के बाद अब बारी आती है बॉलिंग की। भारत के पास इस समय दुनिया के सबसे अच्छे बॉलर के रूप में जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।
उनके जैसे तो नहीं, पर उनके आस-पास ही अब दिखाई देने लगे हैं मोहम्मद सिराज। जिस तरह से बैटिंग में टोटल को बड़ा करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, रोहित के कन्धों पर होगी वैसे ही बॉलिंग के समय विरोधी टीम के हौसले पस्त करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कन्धों पर होगी। यानी बॉलिंग के लिहाज से बुमराह निश्चित तौर पर एंकर की भूमिका में होंगे। अगर जसप्रीत बुमराह दबाव बनाने में कामयाब हो गए तो भारत के दर्शक और क्रिकेट प्रेमी सिराज से विकटों की उम्मीद कर सकते है। स्पिनर में कुलदीप यादव से अब अच्छे संकेत मिलने लगे हैं।
अगर भारत को शुरुवाती सफलता मिल गई तो कुलदीप बाद के बल्लेबाजों को अपनी ऊँगली पर आसानी से नचा लेंगे। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बॉलिंग और बैटिंग दोनों से फिनिशर की भूमिका के रूप में जिम्मेवारी निभा लेंगे। विश्व कप चार साल के अंतराल पर खेला जाता है। यहां भी वन डे मैचेज ही होते हैं, लेकिन यह टूर्नामेंट सिर्फ कौशल का खेल नहीं है बल्कि मानसिकता खेल है। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अच्छा खेलने से ज्यादा जरुरी है, मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना। ऐसे में अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बॉलर जसप्रीत बुमराह ने अच्छी तरह से एंकरिंग कर ली तो यकीन मानिए टीम इण्डिया को तीसरा वर्ल्ड कप उठाने से कोई रोक नहीं सकता।
| Tweet |