Paris Olympics 2024: मनु भाकर और ​​​​​​​सरबजोत ने मिक्स्ड डबल में जीता एक और कांस्य पदक

Last Updated 30 Jul 2024 01:28:28 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन आज भारत ने इतिहास रचते हुए एक और मेडल अपने नाम कर लिया है।


मनु भाकर और ​​​​​​​सरबजोत

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारतीय दल के पास मेडल टैली में बढ़त हासिल करते हुए और ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत की सफलता का नया रिकॉर्ड बनाते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर और उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज को कोरिया को 16-10 से हराया। सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में इस तरह अपना पहला पदक जीता है।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने सोमवार को 10 मीटर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। और आज मिक्स्ड डबल में एक ओर पदक अपने नाम कर लिया।

इस तरह भारत के पेरिस ओलंपिक में अब दो पदक हो गये हैं।

व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्सड एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय बन गई हैं।

सुरेन्द्र देशवाल
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment