जर्मनी में अभ्यास करेंगे पांच भारतीय मुक्केबाज

Last Updated 27 Jun 2024 10:44:49 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को छोड़कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पांच अन्य भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक से पहले जर्मनी में एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर में भाग लेंगे।


जर्मनी में अभ्यास करेंगे पांच भारतीय मुक्केबाज

यह अभ्यास शिविर 28 जून से शुरू होगा जिसमें विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) सहित पांच भारतीय मुक्केबाज आयरलैंड, अमेरिका, मंगोलिया, जर्मनी और डेनमार्क की राष्ट्रीय टीमों के साथ जर्मनी के सारब्रुकेन के ओलंपिक केंद्र में अभ्यास करेंगे।

इस शिविर में भाग लेने वाले अन्य भारतीय मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव (71 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) शामिल हैं।

पंघाल (51 किग्रा) हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण के शिलारू केंद्र में अपने कोच और राष्ट्रीय शिविर के सहयोगी स्टाफ के साथ अपना अभ्यास जारी रखेंगे और ओलंपिक के दौरान फ्रांस में टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment