WFI Suspension : WFI की नवनिर्वाचित संस्था का निलंबन, मंत्रालय का बहुत बढ़िया फैसला : कोच महावीर फोगाट

Last Updated 25 Dec 2023 08:02:28 AM IST

पिछले 11 महीनों से विवादों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को खेल मंत्रालय द्वारा निलंबित किए जाने के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगाट (Dronacharya Award winner Mahavir Phogat) ने कहा कि यह बहुत बढिया फैसला है।


द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगाट

महिला पहलवान गीता और बबीता के पिता फोगाट ने कहा, ‘खेल मंत्रालय का यह फैसला बहुत बढ़िया है। इससे खिलाड़िय़ों का हौसला बढ़ेगा।

चुनाव से पहले ही दिख रहा था कि होगा और हुआ भी वही, लेकिन अब सरकार ने जो फैसला लिया है, वो बिल्कुल ठीक है।’ उनका यह भी कहना है कि सभी कुश्ती राज्य संघों को भी भंग कर देना चाहिए और नए सिरे से संघ बनाकर फिर से चुनाव कराए जाने चाहिए।

फोगाट ने कहा, ‘मंत्रालय को सभी राज्य की संस्थाओं को भी भंग कर देना चाहिए और नए सिरे से संघ बनाकर फिर से चुनाव कराए जाएं क्योंकि हरियाणा-पंजाब में इनके (बृजभूषण शरण सिंह) आदमियों के वोट हैं तो ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे।’ उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह बाहुबली है और किसी को भी खरीद सकता है।

फोगाट ने कहा, ‘उसने (बृजभूषण शरण सिंह) खिलाड़ियों के आंदोलन को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को आपस में ही तोड़ने का काम किया। आहत होकर साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का फैसला किया और बजरंग पूनिया को पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की नौबत आई। लेकिन सरकार ने समय रहते अच्छा फैसला लिया है। इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं।’

वह पहलवानों के आंदोलन के समय से ही डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते रहे हैं। फोगाट ने यहां तक कहा कि कुश्ती ही नहीं बल्कि सभी खेल महासंघों को खेल मंत्रालय को अपने अंतर्गत ले लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मैं तो ये भी कहना चाहूंगा कि कुश्ती ही नहीं, बल्कि सभी महासंघों को खेल मंत्रालय को अपने अंतर्गत लेना चाहिए। ये हाल खाली कुश्ती महासंघ में ही नहीं, बल्कि सभी जगह है। खेल मंत्रालय इन्हें अपने अंतर्गत लेगा तो सुधार होगा।’

भाषा
भिवानी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment