Cyclone Michaung : विजयवाड़ा में फंसे टेबल टेनिस के 200 खिलाड़ी

Last Updated 06 Dec 2023 09:24:44 AM IST

विजयवाड़ा में अपना पहला अंडर-11 राष्ट्रीय रैंकिंग खिताब हासिल करना बंगाल की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीओश्री चक्रवर्ती के लिए खुशी के साथ दर्द भी लेकर आया क्योंकि वह इस खेल से जुड़े उन 300 लोगों में शामिल हैं। जो तूफान मिगजॉम के कारण आंध्र प्रदेश के इस शहर में फंसे हुए हैं।


Michaung तूफान से विजयवाड़ा में फंसे टेबल टेनिस के 200 खिलाड़ी

तूफान मिगजॉम ने आंध्र प्रदेश के तटीय जिले बापतला में दस्तक दी जिसके कारण वहां से 80 किलोमीटर दूर विजयवाड़ा में भारी बारिश हो रही है। विजयवाड़ा में सोमवार को राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट समाप्त हुआ था। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई - TTFI) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अंडर-11 और अंडर-19 के लगभग 200 खिलाड़ी और उनके परिजन विजयवाड़ा में फंसे हुए हैं।

विजयवाड़ा की राष्ट्रीय रैंकिंग प्रतियोगिता पांच क्षेत्रीय टूर्नामेंट में शामिल है। इन टूर्नामेंट की आखिरी प्रतियोगिता 8 दिसम्बर से पंचकुला में खेली जाएगी। खिलाड़ी इस बात को लेकर परेशान हैं कि मौसम खराब होने के कारण क्या वे हरियाणा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे या नहीं।

श्रीओश्री के पिता मृणमय चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमने तमिलनाडु एक्सप्रेस से नई दिल्ली तक के टिकट बुक किए थे जहां से हम आगे पंचकुला जाएंगे। रेलवे की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। रेलगाड़ी को यहां से सुबह चार बजे छूटना है लेकिन रेलगाड़ी के चेन्नई से आज रात चलने की संभावना नहीं है।’

खिलाड़ियों के पास अब इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

टूर्नामेंट के अंतिम चरण में महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक दांव पर लगे हुए हैं जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी। मृणमय ने कहा, ‘हर तरफ पानी भरा हुआ है और पिछले ढाई दिन से लगातार बारिश हो रही है। यहां से बाहर निकलना मुश्किल है। उड़ान भी रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा हवाई जहाज के टिकट बहुत महंगे भी हैं।’

इस बीच भारत के जूनियर टीम के कोच अभिजीत राय चौधरी ने कहा, ‘हमारी उड़ान रद्द हो गई है। हमें कल तक इंतजार करना होगा और उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा।’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment