AIFF ने महासचिव शाजी प्रभाकरन को तत्काल प्रभाव से किया बर्खास्त

Last Updated 08 Nov 2023 01:09:15 PM IST

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ - AIFF) ने अपने महासचिव शाजी प्रभाकरन (Shaji Prabhakaran) को "विश्वास तोड़ने" के कारण तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।


शाजी प्रभाकरन

राष्ट्रीय शासी निकाय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एआईएफएफ के उप सचिव एम सत्यनारायण तत्काल प्रभाव से एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव का कार्यभार संभालेंगे।

प्रभाकरन को पिछले सितंबर में एआईएफएफ का महासचिव नियुक्त किया गया था। कल्याण चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगायी गयी थी।

हाल ही में, एआईएफएफ कार्यकारी समिति के भीतर प्रभाकरन के कामकाज और उनके उच्च मासिक वेतन को लेकर चिंताएं उभर रही थीं।

प्रभाकरन ने वीडियो असिस्टेंट रेफरल (वीएआर) प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए महासंघ के भीतर धन की कमी के बारे में शिकायत की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment