झारखंड के बोकारो और हजारीबाग में नक्सलियों के खिलाफ NIA की दबिश, डिजिटल उपकरण और डायरी जब्त

Last Updated 04 Jan 2025 03:49:48 PM IST

नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बोकारो जिले के गोमिया और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड में कई गांवों में माओवादी नक्सलियों के खिलाफ दबिश दी।


इस दौरान कई डिजिटल उपकरण, डायरी सहित कई सामान जब्त किए गए। नक्सलियों को पनाह और मदद देने वाले लोग भी एनआईए के रडार पर हैं। हालांकि, छापेमारी में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, बोकारो और हजारीबाग की सीमा को बांटने वाले झुमरा पहाड़ की तराई में स्थित गांवों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना एनआईए को मिली थी। शनिवार को एजेंसी की आठ टीम कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के साथ चतरो चट्टी, रजडेरबा, लोधी, चेयाटांड और हरयिदमो गांव में पहुंची। इस दौरान कई घरों की सघन तलाशी ली गई है। छापेमारी में कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने स्वीकार किया है कि एनआईए की टीमें बोकारो जिले में नक्सली संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही हैं।

इसके पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र में भी एनआईए ने एक साथ कई स्थानों पर रेड डाली थी। इस दौरान कई लोगों से गहन पूछताछ की गई थी।

तीन महीने पहले नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमेटी मेंबर 10 लाख के इनामी रामदयाल महतो उर्फ बच्चन ने आत्मसमर्पण किया था। उससे पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी।

पिछले साल बोकारो जिले के लुगू पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान नक्सलियों का एक लैपटॉप जब्त किया गया था, जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले थे।

जानकारी के अनुसार, एनआईए इसके आधार पर नक्सलियों के टेरर फंडिंग नेटवर्क की जांच कर रही है। एजेंसी ने इसके पहले झारखंड के कई अन्य इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आईएएनएस
बोकारो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment