ज्योति चौहान के बाद किरण पिस्दा और एमके काशमीना ने WFC डिनामो जाग्रेब के साथ करार किये

Last Updated 09 Nov 2023 08:35:04 AM IST

भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि में महिला फुटबॉलर किरण पिस्दा और एमके काशमीना ने क्रोएशिया के क्लब डिनामो जाग्रेब से पेशेवर अनुबंध हासिल किये हैं।


ज्योति चौहान के बाद किरण पिस्दा और एमके काशमीना ने WFC डिनामो जाग्रेब के साथ करार किये

इस जोड़ी को करार मिलने के बाद क्लब में भारतीयों की संख्या तीन हो गयी है। ज्योति चौहान ने पहले ही इस साल अगस्त में क्लब के साथ अपने अनुबंध को आगे बढ़ाया था।

किरण ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं डब्ल्यूएफसी डिनामो जाग्रेब से जुड़कर रोमांचित हूं और क्लब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

किरण और कशमीना का चयन ‘एएमपीएल फाउंडेशन’ और ‘फुटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के सहयोग से आयोजित ‘वीमेन इन स्पोर्ट्स एलीट फुटबॉल ट्रायल’ के दूसरे सत्र में हुआ।

काशमीना ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यूरोप में खेलना हमेशा से मेरी महत्वाकांक्षा रही है। मैं शीर्ष स्तर पर अनुभव हासिल करने का इंतजार कर रही हूं। मैं टीम के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment