मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- BJP वह माचिस है जिसने मणिपुर को जला दिया

Last Updated 04 Jan 2025 04:20:30 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वह माचिस है जिसने पूर्वोत्तर के इस प्रदेश को जला दिया।


खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, आपकी मणिपुर की आखिरी यात्रा जनवरी, 2022 में भाजपा के लिए वोट मांगने को लेकर थी। 3 मई 2023 को राज्य में हिंसा भड़क उठी। 600 से अधिक दिन बीत चुके हैं और खबरों से अब पता चला है कि राज्य में गांव के गांव मिटा दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि हाल में ताजा हिंसा तब देखी गई जब भीड़ ने कांगपोकपी जिले में पुलिस अधीक्षक पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप वह घायल हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपके (मोदी) अक्षम और बेशर्म मुख्यमंत्री (बीरेन सिंह) ने खेद व्यक्त किया है, लेकिन राज्य में आपकी अनुपस्थिति को आसानी से उजागर भी कर दिया है।’’

खरगे ने कहा, ‘‘हम पूरी जिम्मेदारी के साथ दोहरा रहे हैं कि 250 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत और 60,000 लोगों के विस्थापित होने के साथ खूबसूरत सीमावर्ती राज्य को तनाव में बनाए रखने में भाजपा के कुछ निहित स्वार्थ हैं।’’



उन्होंने कहा कि लोग अभी भी 20 महीने से शिविरों में रह रहे हैं, यहां तक कि उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करना केंद्र तथा राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

खरगे ने कहा, ‘‘बीते 6 दिसंबर को मणिपुर में ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों ने आपसे 3 विशिष्ट और सरल अनुरोध किए थे... 2024 समाप्त होने से पहले मणिपुर का दौरा करें, अपने आप को सीधे तौर पर मणिपुर के मामले में शामिल करें।’’

उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री इन मांगों में से कुछ भी करते हैं, तो भी वह राजधर्म का पालन न करने की संवैधानिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।

खरगे ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा वह माचिस है जिसने मणिपुर को जला दिया।’’
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment