Asian Games 2023 : विथ्या रामराज ने रचा इतिहास, पीटी उषा रिकॉर्ड की बराबरी की, पहुंची वूमेन्स 400 मीटर हर्डल के फाइनल में

Last Updated 02 Oct 2023 11:57:20 AM IST

एशियाई खेल 2022 में विथ्या रामराज ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महान एथलीट पीटी उषा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


Asian Games : विथ्या रामराज ने बनाई वूमेन्स 400 मीटर हर्डल फाइनल में जगह

विथ्या, जिन्होंने अपने शुरुआती करियर के दौरान एक बार एथलेटिक्स छोड़ने पर विचार किया था क्योंकि चीजें उनके लिए अच्छी नहीं चल रही थीं, लेकिन अब उनके करियर को एक शानदार मंच मिल गया है जहां उन्हें बड़ी सफलता मिलती नजर आ रही है।

एशिया खेलो में विथ्या रामराज ने महिला 400 मीटर हर्डल के फाइनल में जगह बना ली है। इस दौरान विथ्या ने दिग्गज पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड (55.42 सेकेंड) की बराबरी कर ली।

विथ्या ने 400 मीटर हर्डल के लिए 55.42 सेकंड का समय लिया और सबसे पुराने रिकॉर्ड में से एक की बराबरी की।

पीटी उषा जो अब भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1984 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक खेलों में यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, जब वह मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थी।

पहली हीट में दौड़ते हुए तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली 24 वर्षीय विथ्या, बहरीन के जमाल अमीनत ओलुवासेन यूसुफ से आगे रहकर पहले स्थान पर रहीं। भारतीय धाविका ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में इसकी भरपाई की और 55.42 के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय तक पहुंची।

आईएएनएस
हांगझोऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment