Asian Championship : भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम का पदक पक्का

Last Updated 04 Sep 2023 12:12:43 PM IST

भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।


टेबल टेनिस

अनुभवी शरत कमल और इजाक क्वेक के बीच पहला एकल रोमांचक रहा जिसमें शरत ने 11-1, 10-12, 11-8, 11-13, 14-12 से जीत दर्ज की।

जी साथियान ने इसके बाद यू एन कियोन पांग को 11-6, 11-8, 12-10 से हराकर भारत को 2-0 की बढत दिलाई।

भारत के सर्वोच्च 61वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी हरमीत देसाई ने झे यू क्लारेंस च्यू को 11-9, 11-4, 11-6 से हराया।

तीसरी वरीयता प्राप्त भारत का सामना अब ईरान या चीनी ताइपै से होगा। पुरूष टीम ने दो साल पहले दोहा में कांस्य पदक जीता था।

लंबे समय बाद शरत और साथियान ने एकल रैंकिंग में शीर्ष सौ में जगह बनाई है। उनका लक्ष्य इसमें और सुधार करने का होगा।

महिला क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत को जापान ने 3-0 से हराया।

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी मिमा इतो ने अहिका मुखर्जी को पहले एकल में 11-7,15-13, 11-8 से हराया। वहीं दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हिना हयाता के हाथों 7-11, 9-11, 11-9, 3-11 से पराजय झेलनी पड़ी। सुतीर्था मुखर्जी को 14वीं  रैंकिंग वाली मियू हिरानो न 7-11, 11-4, 11-6, 11-5 से मात दी।

अब भारतीय टीम पांचवें से आठवें स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला खेलेगी।

भाषा
प्योंगयांग (दक्षिण कोरिया)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment