बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 04 Sep 2023 12:19:32 PM IST

भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन (Matthew Ebden) की जोड़ी ने जूलियन कैश और हेनरी पाटेन की जोड़ी को कड़े मुकाबले में तीन सेटों में हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में

छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ 6-4, 6-7, 7-6 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला करीब दो घंटे 22 मिनट तक चला।

इस साल विम्बलडन सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले बोपन्ना और एबडेन ने 13 ऐस लगाये।

अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेसली कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की तथा अमेरिका के नाथनियल लामोंस और जैकसन विथ्रो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

एकल वर्ग के पहले दौर में युकी भांबरी और साकेत माइनेनी के बाहर होने के बाद 43 वर्ष के बोपन्ना टूर्नामेंट मे अकेले भारतीय बचे हैं।

वह मिश्रित युगल में इंडोनेशिया की अल्डिला एस के साथ दूसरे दौर में ही अमेरिका के बेन शेल्टन और टेलर टाउनसेंड से 2-6 , 5-7 से हारकर बाहर हो गए।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment