असम सरकार का बड़ा फैसला- स्प्रिंटर हिमा दास को बनाया DSP
टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की तैयारी में जुटी अनुभवी फर्राटा धाविका हिमा दास को असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया।
हिमा दास बनने जा रहीं DSP (फाइल फोटो) |
हिमा ने असम के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे उसे प्रेरणा मिलेगी।
हिमा ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा सर को इस नियुक्ति के लिये धन्यवाद देती हूं। इससे मुझे काफी प्रेरणा मिलेगी। मैं प्रदेश और देश की सेवा करने को बेकरार हूं।जय हिंद।’’
Thank you @dayakamPR sir https://t.co/8Wnd1doFjQ
— Hima (mon jai) (@HimaDas8) February 11, 2021
खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने असम सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बहुत बढिया। असम सरकार और सर्वानंद सोनोवाल जी जिन्होंने फर्राटा क्वीन हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी बनाने का फैसला किया।’’
Many people are asking, what about Hima's sports career? She is training for Olympic qualification at NIS Patiala & will keep running for India. Our elite Athletes are employed in various jobs yet continue to play. Even after retirement, they'll continue to promote sports.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 11, 2021
'ढिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 21 वर्ष की दास फिलहाल एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही है और उसकी नजरें तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर है।
रीजीजू ने कहा ,‘‘बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि हिमा के खेल कैरियर का क्या होगा। वह ओलंपिक की तैयारी कर रही है और भारत के लिये खेलती है। नौकरियां करने वाले हमारे कई एलीट खिलाड़ी खेल जारी रखे हुए हैं। संन्यास के बाद भी वे खेलों को बढावा देने में योगदान देते हैं।’’
| Tweet |