जेफ बेजोस की कंपनी का रॉकेट प्रक्षेपण, ब्लू ऑरिजन को नहीं मिली सफलता

Last Updated 13 Sep 2022 10:26:33 AM IST

उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन द्वारा सोमवार को प्रक्षेपित रॉकेट असफल रहा।


ब्लू ऑरिजन (फाइल फोटो)

हालांकि, रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष यात्री को नहीं भेजा जा रहा था और यह केवल वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए था।

इस रॉकेट को पश्चिम टेक्सास से प्रक्षेपित किया गया और उड़ान के करीब एक मिनट के भीतर ही नीचे एकल इंजन के चारों ओर पीले रंग की आग लपटे दिखाई देने लगीं।

इसके तुरंत बाद कैप्सूल की आपात प्रणाली सक्रिय हुई और कई मिनट के बाद दूर मरुस्थल में उतरी।

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने बयान में बताया कि रॉकेट वापस पृथ्वी पर गिरा लेकिन इससे किसी के घायल होने या नुकसान की जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि यह रॉकेट केवल वैज्ञानिक प्रयोग के लिए छोड़ा गया था। इसी तरह का रॉकेट लोगों को अंतरिक्ष के मुहाने पर 10 मिनट की यात्रा कराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बयान में कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने तक इस श्रेणी के रॉकेट का प्रक्षेपण नहीं होगा।

भाषा
केप केनावेरल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment