वीडियो: 'समय' पर उत्तराखंड त्रासद के चश्मदीद ने बयां की दर्दनाक कहानी
समय पर एक चश्मदीद ने बताया कि कैसे पल भर में पूरा गौरीकुंड प्रलय की चपेट में आ गया. देखिए वीडियो.
समय पर चश्मदीद, ब्यां की 16 जून की दर्दनाक कहानी |
लहरें विकराल होकर गौरीकुंड की तरफ बढ़ी और फिर सब कुछ बह गया. समय को मिली एक्सक्लूसिव तस्वीरों में दिख रही है प्रकृति की विनाशलीला.
तारीख- 17 जून, 2013, समय- सुबह 5.17 मिनट और जगह-गौरीकुंड, केदारनाथ, रामबाड़ा को तबाह करती हुई पानी की विकराल लहरें गौरीकुंड की तरफ बढ़ी और फिर गौरीकुंड पूरी तरह तबाह हो गया.
110 में 106 होटल बह गए, पहाड़ों पर बसे गांवों का नामो-निशान मिट गया, हजारों लोग पानी में बह गए. सुबह-सुबह आए इस जलप्रलय में आधे से ज्यादा लोग सोते-सोते पानी में समा गए.
'समय' पर गौरीकुंड का चश्मदीद
तबाही के इस मंजर को देखने वाले हैं बुलंदशहर के रहने वाले विनय त्यागी, जो दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच में एसआई के पद पर तैनात है. ये 13-14 लोगों के साथ केदारनाथ की यात्रा पर गए थे.
विनय उस सुबह गौरीकुंड के उस होटल में थे जो जलप्रलय का शिकार होने से बच गया.
बाद में उन्होंने पहाड़ी पर जाकर किसी तरह चार दिनों तक भूखे-प्यासे रहकर अपनी जान बचाई लेकिन रौंगटे खड़े कर देने वाले जिस मंजर को उन्होंने अपनी आंखों से देखा, उसे भूल पाना इनके लिए कतई आसान नहीं.
देखे वीडियो-
Tweet |