Exclusive videos: केदारनाथ में सहारा समय की टीम, लिया तबाही का पूरा जायजा
सहारा समय की टीम एक बार फिर उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंची. देखिए Exclusive वीडियो-
केदारनाथ (फाइल) |
सहारा समय संवाददाता अवनीश प्रेमी ने केदारनाथ में हुई तबाही का जायजा लिया. तबाही के बाद पहली बार 'समय' पर देखिए केदारनाथ के हालात-
तबाही के बाद पहली बार समय पर देखिए शिवलिंग का दृश्य-
केदारनाथ में चारों ओर तबाही का मंजर है-
उत्तराखंड में केदारनाथ और गौरीकुंड के बीच पहाड़ी घाटी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के काम को तेज कर दिया गया है.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए देहरादून पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर फंसे 40 हजार लोगों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरा करने के लिए तीन दिनों की समयसीमा निर्धारित की है.
अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 550 दर्ज की गई.
कुदरत के कहर की विभीषिका झेल रहे जहां-तहां फंसे लोगों की जीने की आस पूरी रखने के लिये सेना पूरे जीवट के साथ जुटी है.
दुर्गम तथा जंगलों से ढके-छुपे इलाकों में कई दिनों से भूख-प्यास से तड़प रहे करीब 18 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है.
Tweet |