पंचायत ने कहा शादी में नहीं नाचेंगी लड़कियां, मोबाइल फोन रखने पर भी लगाई रोक
राजस्थान में एक पंचायत ने लड़कियों के मोबाइल फोन रखने और शादी-ब्याह में डांस करने पर पाबंदी लगाने का तुग़लकी फरमान जारी किया है.
शादी में नृत्य और मोबाइल फोन पर रोक |
अब कोई भी लड़की ना तो अपने किसी करीबी की शादी में नृत्य कर पाएगी और न ही अपने पास मोबाइल फोन रख सकेगी.
यह फरमान सुनाया है उदयपुर जिले के सलुम्बर थाना इलाके में स्थित अल्पसंख्यक समाज की पंचायत ने.
उनका मानना है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा.
अंजुमन मुस्लिम पंचायत के सचिव हब्बीबुर्रहमान ने बताया, 'दस दिन पहले पंचायत की बैठक में लड़कियों के घर से बाहर मोबाइल फोन के उपयोग एवं मुस्लिम लड़कियों के विवाह एवं अन्य आयोजनों के दौरान घर से बाहर सड़कों पर नृत्य करने पर रोक लगाने का फैसला किया है'.
सुरक्षा के लिए उठाया कदम
उन्होंने कहा, 'यह लड़कियों की सुरक्षा के लिए किया गया है. हमारे समाज में लड़के और लड़िकियों में अंतरजातीय विवाह के मामले सामने आये हैं. यह गंभीर चलन है और इस तरह की मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समाज की पंचायत ने यह निर्णय किया है’.
उन्होंने कहा कि पंचायत 'महिला स्वतंत्रता' के खिलाफ नहीं है. 'हम शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना होता है कि सामाजिक व्यवस्था का आदर हो’.
उन्होंने बताया कि पंचायत ने अंतरजातीय विवाह पर रोक लगाते हुए इसका उल्लंघन करने वाले को 51 हजार रुपये का जुर्माना अदा करना होगा.
Tweet |