Uttarakhand: श्री बद्रीनाथ धाम में नर नारायण जन्मोत्सव का शुभारंभ

Last Updated 09 Aug 2024 03:36:12 PM IST

भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में शुक्रवार को भगवान श्री नर नारायण जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है।


भगवान श्री बद्री विशाल जी के प्रातः कालीन बाल भोग के पश्चात सबसे पहले भगवान श्री नर नारायण जी की चल विग्रह डोली सिंह द्वार से होकर माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची।

जहां अभिषेक पूजन के बाद देव डोली वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंची।

वहीं, शनिवार को भगवान श्री नर नारायण जी की विग्रह मूर्तियां भगवान श्री बद्री विशाल जी की जन्मस्थली लीला ढूंगी पहुंचेगी, जहां अभिषेक पूजा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान श्री नर नारायण जी की डोलियां बद्रीपुरी का भ्रमण करेगी।

इसके बाद देव डोलियां वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में विराजमान हो जाएंगी, इसके साथ ही श्री नर नारायण जयंती का समापन हो जाएगा।

ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने श्री बद्रीनाथ धाम में तपस्या की तथा सहस्रकवच दैत्य के अत्याचार से मुक्त किया था।
 

आईएएनएस
बद्रीनाथ/चमोली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment