यूपी के बुलंदशहर में एक कार से चार को कुचला, एक की मौत, तीन भर्ती

Last Updated 22 Apr 2025 12:33:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सुनहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक दबंग ने थार गाड़ी से चार लोगों को कुचल दिया है, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हैं।


यूपी के बुलंदशहर में एक कार से चार को कुचला, एक की मौत, तीन भर्ती

एसपी सिटी बुलंदशहर के शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में दो पक्षों के विवाद के बीच एक पक्ष की गाड़ी के नीचे एक महिला आ गई, जिसकी मृत्यु हो गई है। जबकि चार अन्य घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर ली गई है। इस मामले में एससी एसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में छह लोग नामजद हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गांव के हालात सामान्य हैं। पुलिस मौके पर लगाई गई है। 

ग्रामीण वासियों ने बताया कि तेज रफ्तार में कुछ लोग गाड़ी भगा रहे थे, जिसका विरोध किया गया, लेकिन वे माने नहीं और नाराज होकर इन चार लोगों पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। कोतवाली देहात में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

पुलिस ने बताया कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए काफी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

आईएएनएस
बुलंदशहर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment