Sambhal Violence : सपा सांसद, MLA के बेटे पर FIR, 25 गिरफ्तार

Last Updated 26 Nov 2024 06:43:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सपा के क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


इस मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है।

सोमवार को घटना में घायल एक और युवक की मौत हो गई। इस तरह हिंसा में अब तक चार लोगों ने जान गंवाई है। पुलिस प्रशासन ने 30 नवम्बर तक संभल में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने बताया,‘‘मुकदमे में इनपर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने भीड़ को भड़काकर बलवे का रूप दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘बर्क को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 168 के तहत कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पहले नोटिस दिया गया था।

उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे। उनसे कहा गया था कि आप इस तरह के भाषण न दें लेकिन उन्होंने उसके बाद भी भीड़ को उकसाने के लिए और ‘जामा मस्जिद की हिफाजत‘ बयान के साथ लोगों को उकसाने करने का प्रयास किया।

इसी का नतीजा था कि कल एकाएक आठ बजकर 45 मिनट पर लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

इस सवाल पर कि बर्क रविवार को हिंसा के वक्त तो बेंगलुरू में थे, ऐसे में क्या हिंसा में उनका नाम आया है या पूर्व में दिए गए बयान पर उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है, विश्नोई ने कहा, ‘‘किसी व्यक्ति का किसी भी जगह पर होने से कोई उद्देश्य नहीं होता। उनके द्वारा दिए गए पहले के जो बयान थे, उसी आधार पर बीएनएसएस की धारा 168 का नोटिस तामील कराया गया। उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क को 10 लाख रुपए के मुचलके से पाबंद भी कराया गया था।

भाषा
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment