Lucknow News : लखनऊ में 10वीं मंजिल से गिरकर रिटार्यड जिला जज की बेटी की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated 07 Nov 2024 07:20:34 AM IST

Lucknow News : पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर- 12 में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश एसपी तिवारी की बेटी प्रीति (35) की संदिग्ध हालात में 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।


लखनऊ में 10वीं मंजिल से गिरकर रिटार्यड जिला जज की बेटी की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश एसपी तिवारी की बेटी प्रीति पति रविन्द्र नारायण द्विवेदी बेटे विश्वाम और अंजनेय (3) के साथ वृंदावन योजना के अरावली एंक्लेव में रहती थी। रविन्द्र पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

बुधवार शाम करीब साढ़े पांच प्रीति बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बिल्डिंग से नीचे गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फॉरेसिंक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पति रविन्द्र नारायण का कहना था कि प्रीति का सीजोफ्रेनिया का इलाज चल रहा था, जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहती थीं।

इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका के पिता एसपी तिवारी ने बताया कि शाम करीब 5:40 बजे नाती विम और सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फोन कर  बेटी प्रीति की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत होने की सूचना दी।

वह सूचना मिलने के बाद वह पत्नी इंदिरा तिवारी और बेटा ऋषि तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे, तो बेटी का शव जमीन पर पड़ा था और फर्श पर काफी खून फैला था।

आरोप है कि उनकी बेटी ने बीते 5 नवम्बर को  फोन कर बताया था कि पति रविन्द्र ने करीब 80 लाख रुपये का ऋण लिया है, जिस वजह से पति उससे मारपीट करता है।

साथ ही मानसिक रुप से भी प्रताड़ित करता है। बेटी ने यह भी कहा था कि हो सके तो गोमतीनगर विस्तार वाला प्लाट बेचकर लोन की अदायगी कर दीजिएगा। सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश ने दामाद रविन्द्र नारायण द्विवेदी पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

इंस्पेक्टर का कहना रविन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

समय डिजिटल डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment