Hardoi Road Accident : हरदोई में भीषण सड़क हादसे में11 की मौत, डीसीएम ने ऑटो को रौंदा

Last Updated 07 Nov 2024 06:36:59 AM IST

Hardoi Road Accident : बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारियों से भरे ऑटो को रौंद डाला। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 11 लोगों की मौत हो गयी। पांच ऑटो सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच ने रास्ते में और एक ने मेडिकल कालेज पहुंचने पर दम तोड़ दिया।


हरदोई में भीषण सड़क हादसे में11 की मौत, डीसीएम ने ऑटो को रौंदा

पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ शवों की अभी भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि दोपहर में सीएनजी ऑटो माधौगंज से सवारियां लेकर यहां आ रहा था। लगभग साढ़े 12 बजे ऑटो जैसे ही रोशनपुर के पास पहुंचा, उसी बीच राहगीर को बचाने में वह बेकाबू होकर पलट गया, तभी सामने से आ रही डीसीएम पलटे हुए ऑटो में जा घुसी।

डीसीएम की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही ऑटो की छत हवा में उड़ गई और टुकड़ों में बंट गया। सड़क पर खून ही खून दिखाई पड़ रहा था। हादसे का शिकार हुई सवारियों की चीख-पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। उसी बीच चालक डीसीएम छोड़ कर भाग गया।

पुलिस के अलावा एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार, सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा और एसडीएम बिलग्राम वहां पहुंच गए। पांच की वहीं मौत हो गई, जबकि पांच सवारियों ने सीएचसी व मेडिकल कालेज के रास्ते और एक सवारी ने मेडिकल कालेज के अंदर दम तोड़ दिया। हाई-वे पर हुए हादसे का शिकार हुए जिन 9 लोगों की शिनाख्त हुई है।

उनमें 38 वर्षीय माधुरी पत्नी राजकुमार निवासी माझगांव मल्लावां, 40 वर्षीय सुनीता पत्नी आलोक कुमार निवासी पटियनपुरवा माधौगंज, सुनीता की 8 वर्षीय बेटी आशी, 60 वर्षीय नीलम पत्नी राजाराम निवासी इटौली, 30 वर्षीय सत्यम कुशवाहा पुत्र पप्पू उर्फ जितेंद्र निवासी पटेलनगर पूर्वी माधौगंज, 42 वर्षीय राधा पत्नी राकेश इटौली बिलग्राम, 36 वर्षीय निर्मला पत्नी परशुराम निवासी अल्लीगढ़ बिलग्राम, 25 वर्षीय विमलेश पुत्र दयाराम निवासी सर्रा सथरा थाना सुरसा और अल्लीगढ़ निवासी परशुराम की 6 वर्षीय पुत्री शिवांजलि शामिल है।

पीएम मोदी ने कहा दुर्घटना व्यथित करने वाली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम ने दुख जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित इलाज और उनकी देख-रेख की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में कोई भी लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए।

समय डिजिटल डेस्क
बिलग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment