UP CM योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Last Updated 06 Nov 2024 10:47:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पुलिस ने मंगलवार को बताया, ‘वॉयस ऑफंिहदूज’ नामक संगठन ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, संगठन ने सोमवार शाम को संदेश का स्क्रीनशॉट भी गोरखपुर पुलिस के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, ‘मैं योगी आदित्यनाथ को भी मार दूंगा।’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है, जिसने इंस्टाग्राम पर सैफ अंसारी के नाम से यह पोस्ट किया था।

गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने कहा, पुलिस ऐसी धमकियों को बहुत गंभीरता से ले रही है।

साइबर प्रकोष्ठ को संदिग्ध की सोशल मीडिया गतिविधियों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा, हम कानून-व्यवस्था बनाए के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। आरोपी फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment