Varanasi: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

Last Updated 05 Aug 2024 09:43:01 AM IST

उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूचना पर पुलिस ने रेड मारी और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।


Action on Sex Racket in Varanasi

एडीसीपी नीतू कुमारी ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को हमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। बताया गया कि एचएचआई कन्वेंशन के पास रंजीत होटल में कुछ युवक और युवतियां सेक्स रैकेट चला रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची। टीम ने होटल में छापामारी की कार्रवाई की। होटल से 10 युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं, पुलिस होटल के सीसीटीवी और दस्तावेजों को भी खंगाल रही है। रंजीत होटल के प्रबंधक और मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। होटल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment