Ayodhya: गैंगरेप पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी, BJP प्रतिनिधिमंडल ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

Last Updated 05 Aug 2024 09:10:04 AM IST

Ayodhya: अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित की मां ने मीडिया से बातचीत में धमकी मिलने की बात बताई है।


Ayodhya

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिजनों से अयोध्या में मुलाकात की। तब पीड़िता की मां ने बताया कि, आरोपी के लोग उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी के समर्थकों ने धमकी दी है कि वह बच्चे और परिवार के सभी सदस्यों को मार डालेंगे।

पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें फोन पर धमकी नहीं मिल रही है, बल्कि आरोपी के समर्थक सीधे उनके घर आकर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग भदरसा के ही रहने वाले हैं और समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं। हमें धमकी दी जा रही है कि तुम्हें मार डालेंगे। वह लोग कह रहे हैं कि सबको मार डालेंगे।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़िता की मां को आश्वासन दिया कि परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़िता के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

प्रतिनिधिमंडल में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद और सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

मालूम हो कि, बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ।

परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने अपने परिजनों को पूरी कहानी बताई।
 

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment